बिहार के समस्तीपुर जिले में बीपीएससी परीक्षा को लेकर युवाओं का गुस्सा उभर कर सामने आया। रविवार को युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोककर विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन के चलते रेल सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हुआ और प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
रविवार को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ट्रेन सेवाएं बाधित कीं। सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।
कार्यकर्ताओं ने मांग की कि परीक्षा को रद्द कर नई तिथि घोषित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने उस छात्रा के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की, जिसकी मौत हाल ही की घटना में हुई थी।
आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को खाली कराया, जिससे रेल परिचालन सामान्य हो सका। इस आंदोलन का नेतृत्व युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने किया। प्रदर्शनकारियों ने यह चेतावनी भी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।