Bihar Band : बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने और पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है। उनके आह्वान पर बिहार के विभिन्न जिलों में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। सबसे ज्यादा असर पटना में देखने को मिल रहा है। पप्पू यादव खुद कफन बांधकर सड़क पर उतरे और लोगों से बंद का पालन करने की अपील की। पटना में कई चौराहों पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया गया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना मेट्रो के निर्माण में इस्तेमाल कई ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इधर समस्तीपुर में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक दिया। करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इधर, प्रशासन का कहना है कि इस प्रदर्शन को देखते हुए विधि-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि भविष्य की सभी परीक्षाओं में बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। पेपर लीक बिना सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत के नहीं हो सकता। इसलिए हम, चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन करने का फैसला किया है। 31 मार्च से होने वाले सदन में हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम चाहेंगे कि सदन में इस पर व्यापक चर्चा हो। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा।
आपको बता दें कि छात्र युवा शक्ति ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया था। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रविवार यानी आज 12 जनवरी को बिहार बंद का समर्थन किया है। इस बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है। पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वे बीपीएससी ही नहीं बल्कि सभी परीक्षाओं में पेपर लीक के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और विरोध करेंगे।
इससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है। मुद्दा देश की परीक्षाओं के पेपर लीक का है। आज BPSC, कल कांस्टेबल भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, अगले साल मेडिकल परीक्षा के पेपर लीक। हाल ही में जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक के भतीजे के कमरे से मेडिकल परीक्षा से जुड़े पेपर और जले हुए एडमिट कार्ड मिले। जो भी पेपर लीक हो रहा है, चाहे वह संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया, माफियाओं के किसी बड़े नेता या उनके रिश्तेदारों से संबंध रहे हैं।