Holi Special Train : होली के त्योहार पर रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.

Holi Special Train :  होली के त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ देखते हुए रेलवे ने बिहार के यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए हैं।

गाड़ी सं. 03253 पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद)-पटना स्पेशल (गया-कोडरमा-गोमो- बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते) गाड़ी सं. 03253 पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद) स्पेशल 17 से 28 मार्च, 2025 तक पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 19 से 28 मार्च, 2025 तक चर्लपल्ली से प्रत्येक बुधवार को 23.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी तथा गाड़ी सं. 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 21 से 30 मार्च, 2025 तक चर्लपल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 05273/05274 दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते) गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल 22 एवं 29 मार्च, 2025 को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05274 दौराई-दरभंगा स्पेशल 23 एवं 30 मार्च, 2025 को दौराई से 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 04723/04724 बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल (जयपुर-टुण्डला-प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) गाड़ी सं. 04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल 15 एवं 22 मार्च, 2025 को बीकानेर से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल 17 एवं 24 मार्च, 2025 को गुवाहाटी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 17.50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 05507/08 सहरसा-अमृतसर-सहरसा स्पेशल गाड़ी सं. 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च, 2025 को सहरसा से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05508 अमृतसर-सहरसा स्पेशल दिनांक 18 मार्च को अमृतसर से 04.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे सहरसा खुलेगी।

गाड़ी सं. 03668/67 गया-पटना-गया स्पेशल गाड़ी सं. 03668 गया-पटना स्पेशल 14.03.2025 से 31.03.2025 तक गया से 14.10 बजे खुलकर 17.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल दिनांक 14.03.2025 से 31.03.2025 तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 13.40 बजे गया पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 03656/55 गया-पटना-गया स्पेशल गाड़ी सं. 03656 गया-पटना स्पेशल 14.03.2025 से 31.03.2025 तक गया से 07.10 बजे खुलकर 09.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशल दिनांक 14.03.2025 से 31.03.2025 तक पटना से 18.10 बजे खुलकर 20.30 बजे गया पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *