Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी का मामला को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है।
उक्त जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि बीते 30 जनवरी की रात चोरों ने दलसिंहसराय के बाजिदपुर गादो स्थित राम जानकी मंदिर से श्री राम, मां जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चुराई थीं। मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार झा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर के विनोद कुमार, नजरुल अमीन, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में हुई है। डीएसपी विवेक शर्मा के अनुसार, आरोपियों ने पहले मंदिर की रेकी की थी। फिर मंदिर का गेट तोड़कर मूर्तियां चुरा लीं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं। अभी दो मूर्तियां बरामद नहीं हुई हैं। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश और बाकी मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।