Samastipur MLA : होली के रंग में सराबोर हुए समस्तीपुर विधायक शाहीन, क्षेत्र भ्रमण कर दी शुभकामनाएं.

फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले होली महोत्सव का उल्लास समस्तीपुर जिले में भी देखने को मिला। इस अवसर पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक एवं बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पारंपरिक अंदाज में ढोल बजाकर और होली गीत गाकर इस पर्व को और खास बना दिया।

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बहादुरपुर, पेठिया गाछी, जितवारपुर, विशनपुर, हकीमाबाद सहित कई इलाकों में जाकर नागरिकों के साथ होली मनाई। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, जो समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति त्योहारों की संस्कृति है, और होली हमें जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठकर एकता और भाईचारे का संदेश देती है।

इस अवसर पर विधायक शाहीन ने राजद कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ गुलाल लगाकर और पारंपरिक व्यंजन—पुआ व दही-बड़ा—खाकर त्योहार का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल रंगों की मस्ती का अवसर है, बल्कि यह पुराने गिले-शिकवे मिटाकर नई दोस्ती की शुरुआत करने का भी पर्व है।

होली के इस उत्सव में राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, समाजसेवी ई. राजेश कुमार, रीजनल मैनेजर रवि आनंद, सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुशवाहा सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर सभी ने सामाजिक सद्भाव और प्रेमभाव को बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, समाजसेवी ई. राजेश कुमार, उत्कर्ष बैंक के रीजनल मैनेजर रवि आनंद, पटना बी.डी. कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुशवाहा, पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश यादव, जिला राजद सचिव जयलाल राय, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत कुमार रंभू, पूर्व मुखिया चंदन कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला राजद महासचिव मनोज कुमार राय, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, पंचायत रोजगार संघ के नेता राकेश मिश्रा, राजद नेता मनोज पटेल, डॉ. रामपुकार कुशवाहा, संदीप सरकार, समाजसेवी कंचन ठाकुर, सीतेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सिद्धि, जानवी, कृषु, रिद्धि, नाव्या आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *