Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान जितवारपुर हकीमाबाद गांव के रहने वाले सुजीत कुमार सत्यम के रूप में हुई है। वह गांव में किराना की दुकान चलते था। पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के कपड़े और चप्पल से हुई पहचान :
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात सुजीत अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, इसी क्रम में आज सूचना मिली कि विशनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद हुआ है। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसके कपड़े और चप्पल से शव की पहचान सुजीत के रूप में की गयी।
बता दें कि शनिवार की सुबह समस्तीपुर – रोसड़ा रेलखंड पर जितवारपुर बिशनपुर और भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच 37 नंबर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा युवक का शव मिला था। जिसके बाद इसकी जानकारी गांव के लोगों ने पुलिस को दी थी। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में मोर्चरी में रखा था।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को रेलवे ट्रैक के किनारे शव बरामद हुआ था, जिसे पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया था। रविवार को परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। इस घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है।