Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव के पास सोमवार की सुबह भीषण आग लगने से वेल्डिंग की दुकान और एक घर जलकर राख हो गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनीष शर्मा की वेल्डिंग की दुकान में सुबह अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान भीषण रूप से जलने लगी। आग की लपटें पीछे स्थित रामचंद्र रावत के फूस के घर तक पहुंच गई, जिससे उनका घर भी पूरी तरह जल गया।
जानकारी के अनुसार वेल्डिंग की दुकान में रखा सामान, गैस सिलेंडर, उपकरण आदि जलकर राख हो गया। वहीं रामचंद्र रावत के घर में रखा अनाज, कपड़ा व अन्य जरूरी सामान भी जल गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग की दुकान से निकली चिंगारी के कारण यह आग लगी। इस मामले में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि घटना के बाद तत्काल अग्निशमन की गाड़ी को मौके पर भेजा गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में वेल्डिंग की दुकान से निकली चिंगारी को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है।