Samastipur News : नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in सर आपको बताते चले की समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिंघिया घाट-खोकसाहा मुख्य मार्ग पर मानाराय टोल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जोगिया वार्ड 6 के रहने वाले मनीष कुमार उर्फ कृष्ण कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। मनीष अपने दादा रामविलास पासवान के श्राद्ध कर्म के भोज का सामान लेकर खोकसाहा चौक से घर लौट रहे थे।
Samastipur News : स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मनीष को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक तुषांत ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, टक्कर में स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर गिर गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट बरामद होने के कारण वाहन और चालक की पहचान में आसानी होगी।
स्थानीय लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जाए और दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Samastipur News : धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर समस्तीपुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
Also Read:-