Samastipur News: बदमाशों ने युवक को चाकू मार किया घायल ! गंभीर हालत में पटना रेफर, ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा.

Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद आनन- फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीच रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पूरब के शाहपुर गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार कोलहट्टा गोनवारा निवासी सुधीर पासवान के पुत्र सूरज कुमार (20 वर्ष )अपने छोटे भाई को भीड़हा गांव स्थित ननिहाल पहुंचाकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान शाहपुर चौक के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया और पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसके पेट में चाकू मार दिया। युवक के चिखने-चिल्लाने पर जब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों को खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि अन्य बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस धराये बदमाश को ग्रामीणों के कब्जे से अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने धराये बदमाश को बंधक बना रखा है। इसकी जानकारी पर इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुटे रहे, पर लोग उनकी सुनने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते महिला व पुरूष की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्र में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है। ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। इस दौरान शिवाजीनगर व हथौड़ी थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को भी काफी खरी-खोटी सुनायी। ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी व डीएसपी को बुलाये जाने, जख्मी के इलाज का समुचित खर्च दिए जाने व मनबढ़ किस्म के बदमाशों पर अंकुश लगाए जाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि मनबढ़ किस्म के बदमाशों के द्वारा बराबर इलाके में दहशत बनाए जाने को लेकर अवांछित हरकते की जाती है, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की जाती है । पर पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती है । पुलिस टीम गांव में मौजूद थी व बदमाश ग्रामीणों के कब्जे में था। हालांकि पुलिस धराये बदमाश को अपने कब्जे में लिए जाने का मशक्कत कर रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *