Samastipur News : समस्तीपुर में शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना की सूचना पर पटोरी के DSP बीके मेधावी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंचकर छानबीन में जुटी है।
ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह लोग चौर की ओर घुमने निकले तो युवक का शव चिलमिल्ली की पेड़ से लटकता देखा। मृतक युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धवन वार्ड नंबर 2 निवासी अवधेश राय के बेटे सुधीर कुमार (25) के रूप में हुई है। सुधीर मुंबई में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता था। होली के मौके पर वह गांव आया हुआ था।
घटना की सूचना पर पर पहुंची पटोरी पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया देर रात तक परिवार के लोगों ने उसे घर में ही देखा था। लेकिन रात में अचानक गायब हो गया।
इस मामले में पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि घटना की सूचना पर फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है। सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। अभी परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।