Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड बीएसईबी मैट्रिक से पहले इंटर का रिजल्ट जारी करेगा। इंटर का रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी किया जाना है। जबकि मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल में आएगा।इस साल बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर्स को इनाम में दोगुनी राशि मिलेगी।
पिछले साल ही बिहार सरकार ने घोषणा की थी कि 2025 में बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को दोगुनी पुरस्कार राशि दी जाएगी। अब 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपर्स को बराबर-बराबर 2 लाख रुपये नकद मिलेंगे, जबकि पहले यह राशि 1 लाख रुपये थी। इसके अलावा प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी मिलेगा।
वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों के लिए पुरस्कार राशि 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये मिलेंगे। कक्षा 10 में चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले छात्रों को 30,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। सरकार के इस फैसले से टॉपर्स का मनोबल और बढ़ेगा।
जारी होगी टॉपर्स की सूची : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी जाएगी। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की सूची अलग-अलग आएगी।
टॉपर्स का इंटरव्यू: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले टॉपर्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। कॉपी चेकिंग में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अभी बिहार बोर्ड ने हाई मार्क्स वाले छात्रों की कॉपियां बोर्ड ऑफिस में मंगवाई हैं।
बिहार बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक:
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
- results.biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in