Samastipur News : समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक विश्वविद्यालय कर्मी की मौत हो गयी। मृतक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी रामसागर शाह के पुत्र संजीव कुमार शाह (38) के रूप में की गई है। वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में कार्यरत थे। घटना जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के परना चौक के पास की है, जहां मंगलवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस हादसे के संबंध में मृतक के चचेरे भाई संतोष कुमार शाह ने बताया कि उनका भाई संजीव शाह डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में कार्यरत था। बीती रात साइकिल से चकमहेसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव में एक दोस्त के यहां भोज खाने के लिए गया हुआ था।
भोज खाने के बाद जब वह घर आ रहा था, इसी दौरान परना चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। जिससे कुचल कर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इसके बाद इस भोज समारोह से ही लौट रहे एक व्यक्ति ने फोन कर परिवार के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद हम लोग वहां पहुंचे तो उसे मृत पाया। इसके बाद लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
वहीं इस मामले में चकमहेसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत की सुचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर एक मामला भी दर्ज किया गया है।