Cyber Fraud : सावधान ! नौकरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, फर्जी जॉब लेटर देकर फंसाया.

Cyber Fraud : समस्तीपुर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रोसड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर जाखड़ वार्ड नंबर तीन के प्रेमलाल बैठा के पुत्र पीड़ित विपिन कुमार बैठा ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज कराया है।

अपने आवेदन में उसने बताया है कि वह रोसड़ा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर जा रहा था, इसी दौरान उसकी नजर ट्रेन में सटे जॉब वाले विज्ञापन पर पड़ी। इसके उसने उसमें दिए गए नंबर पर बात की। जिसके बाद उनलोगों ने उसे दरभंगा स्थित अपने ऑफिस पर बुलाया और उससे जॉब के लिए आवेदन के साथ बैंक अकाउंट का पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और दो सिम लिया था।

इसके बाद उनलोगों उसे एक जॉब लेटर देते हुए कहा कि कुछ महीनों के बाद उसे काम शुरू करना है। इसको लेकर उसे खबर दी जाएगी।

इसी बीच रोसड़ा सिनेमा चौक स्थित बैंक में जाने पर उन्हें बैंक स्टाफ से पता चला कि उनके बैंक अकाउंट में बहुत अधिक राशि आयी थी और उसकी निकासी भी हो गई है। इसके बाद उसे कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत साइबर थाना में कर मामला दर्ज कराया है।

इस संबंध में पीड़ित विपिन कुमार बैठा ने बताया कि उनके बैंक खाते में उन लोगों ने कहीं से 16 लाख रुपए भेजे थे, जिसे बाद में उन लोगों ने निकाल लिया। उसने बताया कि बदमाशों ने उससे उसका आधार कार्ड और दो सिम कार्ड सहित चार बैंकों का पासबुक और एटीएम कार्ड ले लिया है और उसके बैंक अकाउंट को मनी म्यूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *