Bihar News: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता की बेटी पर फेंका तेजाब, घर में घुसकर किया हमला.

Bihar News:  बिहार के बेगूसराय में एक युवती पर तेजाब फेंके जाने की सनसनीखेज मामला सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की 24 वर्षीय बेटी पर बेखौफ बदमाशों ने घर में सोते समय तेजाब फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। इस खौफनाक वारदात के बाद से इलाके में दहशत है। घटना बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 की है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लड़की अपने घर में सो रही थी, उसी वक्त अपराधियों ने घर में घुसकर उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंके जाने के बाद लड़की चीखने लगी। इस एसिड हमले में वह गंभीर रूप से झुलस गयी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज चल रही है। जख्मी युवती बखरी नगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की बेटी है।

 

 

युवती के पिता के मुताबिक वह अपने कमरे में अकेली सोई हुई थी। बेड के बगल में ही खिड़की थी, जो खुली थी। रात के करीब दो बजे उस खिड़की से अज्ञात बदमाशों ने युवती पर तेजाब डाल दिया। उसकी चीख सुनकर घर के लोग जागे। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

इसके बाद उन्होंने उसे जख्मी हालत में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक युवती के चेहरे, दोनो हाथ, आंख एवं गले आदि पर गहरे जख्म हैं।

वहीं घटना के बाद पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस मामले बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह दुखद घटना है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले में पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *