Bihar News : सोना चोर गिरोह का फर्दाफाश ! 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वाला सेठ भी धराया.

Bihar News : बिहार की कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन चोरों के साथ एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है जो चोरी का सामान बेचता था। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल को बारसोई बाजार जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन ने अपने घर से 900 ग्राम सोना और 72 किलो चांदी के जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और इस मामले पहले संदिग्ध श्याम सोनी और फिर यासिर को गिरफ्तार किया। इसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर अशरफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरुल हक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभी के पास से डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना और चांदी भी बरामद किया है।

एसपी वैभव शर्मा के अनुसार हाल के दिनों में बारसोई अनुमंडल में घर या दुकान से जो भी सोना-चांदी की चोरी हुई है, उन मामलों का कनेक्शन इसी गिरोह से है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी चोरों के पास से अलग-अलग मात्रा में सोना-चांदी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशरफुल, समरुल हक और मोहम्मद अकबर का आपराधिक इतिहास रहा है और इन पर कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि वे वैभव अनिल पटेल को चोरी का माल बेचते और गिरवी रखते थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि अमित कुमार जैन भी सोना-चांदी गिरवी रखते हैं और उनके पास भारी मात्रा में सोना-चांदी है। इसी के चलते यासिर और श्याम सोनी ने जैन के घर को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार यासिर श्याम सोनी अशरफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरुल हक को बारसोई अनुमंडल में हुई सोना-चांदी की चोरी के मामले में जेल भेजा जा रहा है। जबकि वैभव अनिल पटेल को चोरी का सोना-चांदी अवैध रूप से खरीद कर गिरवी रखने के आरोप में जेल भेजा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *