Rosera News : रोसड़ा में बागमती नदी में उपलाता मिला युवक का शव, तीन दिनों से था लापता.

Rosera News : रोसड़ा में पुलिस ने मुरादपुर स्थित बागमती नदी से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोथरा वार्ड एक निवासी चुमन राम के पुत्र उचित राम (20) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक बीते तीन दिनों से लापता था। परिजन द्वारा काफी खोजबीन का प्रयास किया गया था, पर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने बताया वह मंदबुद्धि का था। जिस कारण प्रायः भटक कर आसपास के गांवों में चला जाया करता था।

इस बार भी परिजनों को लगा कि वह भटक कर इधर-उधर चला गया होगा। पर सोमवार की सुबह बगल के गांव मुरादपुर स्थित नदी में एक शव उपलाने की सूचना मिली। इस पर परिजन पहुंचे तो उक्त शव उचित का पाया। परिजनों से फौरन इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *