Samastipur MLA : केवल सत्ता की नहीं, बल्कि सेवा की राजनीति करते हैं तेजस्वी यादव – समस्तीपुर विधायक शाहीन.

बिहार की सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर दौरे के दौरान न केवल अपने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की, बल्कि राज्य और केंद्र की राजनीति पर भी तीखी टिप्पणी की। इस मौके पर उन्होंने नीतीश सरकार को ‘थकी हुई सरकार’ करार देते हुए बदलाव की आवश्यकता जताई।

हाजीपुर दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर विधायक और विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ बिदुपुर प्रखंड के रामदौली टोला कर्मोपुर गांव में वकील सिंह की माता के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर रामदौली खेल मैदान में हेलीपैड बनाया गया था, जहां से तेजस्वी यादव सीधे पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तेजस्वी यादव की सराहना करते हुए कहा, “तेजस्वी जी एक दूरदर्शी नेता हैं, जिनकी सोच बिहार के विकास को नई दिशा देने वाली है। उनके साथ हुई चर्चा में यह साफ झलकता है कि वे केवल सत्ता की नहीं, बल्कि सेवा की राजनीति करते हैं।”

इस दौरान जब मीडिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पटना में हुई मारपीट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “इस विषय की मुझे कोई जानकारी नहीं है।” वहीं जब इंडी अलायंस और राहुल गांधी से जुड़े सवाल किए गए, तो उन्होंने जवाब टालते हुए कहा, “इस बार बिहार में इंडी अलायंस मजबूती से चुनाव लड़ेगा और मजबूरी में नहीं, मजबूती से सरकार बनाएगा।”

तेजस्वी यादव ने राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार को अब खटारा और थकी हुई सरकार नहीं चाहिए। जनता अब बदलाव चाहती है। इस बार का चुनाव निर्णायक होगा और NDA का पूरी तरह से सफाया होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब ऐसे मुख्यमंत्री को देखना चाहती है जो वास्तव में काम करे और युवा सोच रखता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *