Samastipur News : परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली में बनाया रिकॉर्ड ! वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4.68 करोड़ टैक्स वसूला.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले में परिवहन विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4.68 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है। जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1.15 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपना निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग ने जिले के 16,918 कामर्शियल वाहनों से 4.68 करोड़ रुपये का टैक्स वसूला है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1.15 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा टैक्स वसूली व्यवस्था में सकारात्मक सुधार को दर्शाता है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ये वसूली सभी प्रकार के कामर्शियल वाहनों से की गयी है। जिनमें 15,000 तीन चक्का वाहनों से 3.26 करोड़ रुपये, 580 ट्रैक्टरों से 56.22 लाख रुपये और 109 बसों से 7.57 लाख रुपये प्राप्त हुए। वहीं तीन एम्बुलेंस से 51 हजार रुपये की वसूली की गई। जबकि 1,164 बड़ी और छोटी गाड़ियों से 55.25 लाख रुपये तथा 62 मैक्सी और मोटर कैब से 21.91 लाख रुपये का टैक्स वसूला गया।

उन्होंने कहा कि विभाग अब उन वाहन मालिकों पर फोकस कर रहा है, जिन्होंने कई वर्षों से टैक्स जमा नहीं किया है। इन बकाएदारों को जल्द नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। टैक्स वसूली को और पारदर्शी बनाने के लिए नियमित अभियान चलाए जाएंगे। जिससे जिले में राजस्व संग्रहण और मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *