बिहार के सरकारी अस्पतालों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 4500 पदों पर बहाली की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति के मुताबिक, 5 से 26 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
रिक्त पदों में 979 अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 245, अनुसूचित जाति के लिए 1243, अनुसूचित जनजाति के लिए 55, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 1170, पिछड़ा वर्ग के लिए 640 और पिछड़ वर्ग की महिला के लिए 168 पदों पर बहाली की जाएगी।
राज्य के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर इनकी तैनाती होगी। यह पूर्णत: संविदा आधारित पद है। पदों की रिक्ति की संख्या घट या बढ़ सकती है। बेलट्रॉन के जरिये टीसीएस कंपनी द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य समिति ने निजी एजेंसियों के माध्यम से लिखित परीक्षा आयोजित किए जाने से परहेज किया है।1 एवं 2 दिसंबर 2024 में सीएचओ की बहाली के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस दौरान परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ( इओयू ) ने 12 ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।