Samastipur News : समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान वैशाली जिले के महीपुर गांव के महिसौर गांव निवासी लोभी राय के पुत्र रोहित कुमार 18 वर्ष के रूप में की गई है। घटना जिले के जिले के हलई थाना क्षेत्र के वरूणा पुल के नून नदी बांध के पास की है।
घटना के संबंध में मृतक का बड़े भाई विश्व मोहन ने बताया कि उनका भाई रोहित बुधवार को अपनी बुआ के घर ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव मिलने के लिए आया हुआ था। उसके साथ उसका दो दोस्त रोशन और नीतीश भी था। तीनों एक ही बाइक से वापस वैशाली लौट रहे थे।
इसी दौरान वरुणा पुल के नुन बांध के पास उनका बाइक असंतुलित हो गई और वह सड़क किनारे गिर गया। इस हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके मित्र रोशन और नीतीश गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की सूचना पुलिस ने परिवार के लोगों को देर रात में दी। इसके बाद परिजन हलई थाना पर पहुंचे तो अपने भाई को मृत पाया। जहां से शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
इस मामले में हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।