Samastipur News : समस्तीपुर जंक्शन पर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई ! मानव तस्करों के चंगुल से 4 बच्चे मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर में रेलवे सुरक्षा बल एक बड़ी कार्रवाई में मानव तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया। आरपीएफ ने प्रयास संस्था के कार्यकर्ताओं के सहयोग से गुरुवार की देर शाम समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से चार नाबालिग बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान पुलिस ने दो मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार मानव तस्कर गिरोह के सदस्य चार बच्चों को अहमदाबाद के होटल में काम करने के लिए ले जा रहे थे। ‌सभी बच्चे समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के धिवाही गांव के रहने वाले हैं, जबकि गिरफ्तार तस्करों की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के ही भटोरा गांव निवासी रामप्रवेश सदा और बोरज गांव के रहने वाले राम कैलाश शाह के रूप में हुई है।

इस संबंध में रेल थाना अध्यक्ष बी पी आलोक ने बताया कि आरपीएफ और प्रयास संस्था को सूचना मिली थी कि मानव तस्करों के द्वारा समस्तीपुर से कुछ बच्चों को अहमदाबाद ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ और प्रयास संस्था की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हर स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर पुल के नीचे से संदिग्ध व्यक्तियों और बच्चों पर नज़र पड़ी। सभी बच्चे डरे और सहमे हुए थे। वहीं पुलिस को देखकर मानव तस्कर भागने लगे , जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जिसके बाद में इन सभी को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले को लेकर राजकीय रेल थाना में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। वहीं बरामद किए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया है।

इस अभियान में प्रयास संस्था से सामाजिक कार्यकर्ता सोनेलाल ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह और कमलेश कुमार, आरपीएफ से उपनिरीक्षक सुमित कुमार और रोहित कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *