Samastipur Awas Yojana : समस्तीपुर में आवास योजना सर्वे में नाम जोड़ने के लिए पैसे मांगने का आरोप.

सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। बहादुरपुर पंचायत के वार्ड 16 में योजना में नाम जोड़ने के नाम पर जरूरतमंदों से पैसे वसूले जाने का आरोप लगा है, जिसकी पुष्टि एक वीडियो और ऑडियो क्लिप से हुई है। यह मामला अब प्रशासनिक जांच के घेरे में है।

पटोरी प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने अनुमंडलीय पदाधिकारी (SDO) को एक शिकायत सौंपी है, जिसमें उन्होंने रोजगार सेवक रितेश पांडे, वार्ड सदस्य सीता देवी के पुत्र अमित कुमार और मुखिया पति संजीत राय पर आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

राहुल का कहना है कि जब उन्होंने योजना में नाम दर्ज कराने की बात की, तो उनसे पहले एक हजार रुपए मांगे गए। बाद में बातचीत के दौरान यह राशि घटाकर 500 रुपए कर दी गई। इसके अतिरिक्त, रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य का बेटा दस्तावेज लेने के बहाने घर पहुंचे और सीधे 4000 रुपए की मांग की। राहुल ने बताया कि उन्होंने 1900 रुपए दिए, जिसके बाद उनका नाम सूची में शामिल कर दिया गया।

इस मामले से जुड़े एक वीडियो और ऑडियो क्लिप भी सामने आए हैं, जिसमें आरोपी पैसों की मांग करते हुए स्पष्ट रूप से सुने और देखे जा सकते हैं। गांव के ही कुछ जागरूक युवाओं ने यह वीडियो बनाया और पूरे प्रकरण की शिकायत जिला प्रशासन से की। शिकायतकर्ता के अनुसार, इसी तरह गांव के कई अन्य परिवारों से भी पैसे लिए गए हैं।

पटोरी SDO विकास पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नाम जोड़ने या सर्वे कराने के नाम पर किसी भी लाभार्थी से पैसे लेने की कोई अनुमति नहीं है। शिकायत मिली है और जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *