Mumbai Attack Tahawwur Rana: Mumbai Attack से पहले तहव्वुर राणा ताजमहल देखने नहीं, कुछ और करने आगरा आया था? अब खुलेगा खतरनाक सच!

Mumbai Attack Tahawwur Rana: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की तहव्वुर राणा, जिसे मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, अब एक बार फिर सुर्खियों में है — लेकिन इस बार वजह है उसका रहस्यमयी आगरा दौरा।

2008 में हुए भीषण मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा को हाल ही में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। जैसे ही वह भारत आया, सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी पुरानी गतिविधियों को खंगालना शुरू कर दिया है। इसी दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि राणा हमले से पहले आगरा आया था — वो भी अपनी पत्नी के साथ। लेकिन क्या वो ताजमहल देखने आया था या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था?

जानकारी के अनुसार, वह आगरा के बालूगंज इलाके के एक होटल में ठहरा था, और इसकी जांच 2011 में ही शुरू हो गई थी। अब जबकि राणा भारत में है, एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे सघन पूछताछ कर रही हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे के पीछे की असली मंशा सामने आ सकती है। क्या आगरा दौरा सिर्फ एक बहाना था? या ताजमहल की आड़ में कुछ बड़ा प्लान किया जा रहा था? जवाब मिलना अब ज़रूरी है।

Mumbai Attack Tahawwur Rana: मुंबई हमले से पहले आगरा क्यों आया था तहव्वुर राणा?

Mumbai Attack: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का आगरा में होटल में रुकने और ताजमहल देखने की जानकारी, सुरक्षा एजेंसियों की जांच
Mumbai Attack: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का आगरा में होटल में रुकने और ताजमहल देखने की जानकारी, सुरक्षा एजेंसियों की जांच

अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ का दायरा अब बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, हमले से पहले तहव्वुर राणा ने आगरा का दौरा किया था और यह दौरा सिर्फ एक पर्यटक यात्रा नहीं बल्कि किसी गहरे मंशा के तहत हुआ था। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ बालूगंज स्थित एक होटल में रुका था।

Mumbai Attack Tahawwur Rana: आगरा में की थी रेकी?

सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली थी कि तहव्वुर राणा ने मुंबई हमले से पहले ताजमहल जैसे पर्यटन स्थल का दौरा किया था। वर्ष 2011 में जब एजेंसियों ने रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया, तब विदेशी पर्यटकों के डेटा की जांच की गई, लेकिन उस समय कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा।

Mumbai Attack: होटल और पहचान का रहस्य

एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) द्वारा पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में विदेशी पर्यटकों का पूरा रिकॉर्ड देखा गया था। कुछ होटल्स, खासकर बालूगंज इलाके के, जांच के दायरे में आए थे। लेकिन तहव्वुर राणा ने संभवतः अपनी असली पहचान छिपाकर भारत में एंट्री की थी।

Mumbai Attack Tahawwur Rana: अब खुल सकते हैं बड़े राज

एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ से अब इस बात की संभावना है कि आगरा यात्रा का उद्देश्य क्या था, इसका खुलासा हो सके। क्या वह हमले की योजना के तहत कोई जरूरी जानकारी जुटा रहा था या फिर कोई कनेक्शन वहां मौजूद था – ये सवाल अब एक बार फिर उठने लगे हैं।

Mumbai Attack Tahawwur Rana: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *