Bihar News : स्कूल में महिला टीचर ने छात्रों से अपनी स्कूटी साफ करवाई, अब कार्रवाई की तैयारी.

Bihar News : बिहार के एक स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां स्कूल की एक शिक्षिका पर छात्रों से अपनी स्कूटी धुलवाने का आरोप लगा है। महिला शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगने के बाद हड़कंप मच गया है। शिक्षिका द्वारा छात्रों से स्कूटी धुलवाने का कथित वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद अब शिक्षिका पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के मुखरैया मध्य विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला शिक्षिका की स्कूटी पर कीचड़ लग गया था। जिसके बाद महिला शिक्षिका ने स्कूल के कुछ छात्रों से अपनी स्कूटी साफ करने को कहा। जो कथित वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कुछ छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूटी साफ करते नजर आ रहे हैं। उस वक्त महिला शिक्षिका भी वहीं खड़ी नजर आ रही हैं।

स्कूल में छात्रों से स्कूटी साफ करवाने वाली महिला शिक्षिका पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। इस मामले में शिक्षिका से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। अगर मामला सत्य पाया गया तो महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *