Samastipur News : पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के बेटे के निधन पर राजद विधायकों ने जताया शोक.

Samastipur News : उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के पुत्र और देसुआ मिडिल स्कूल के हेड मास्टर संदीप कुमार उर्फ मन्ना के असामयिक निधन पर रविवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधान पार्षद एवं राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह से मिल कर शोक जताया एवं उन्हें सांत्वना दी l

इस मौके पर विधायक द्वय ने कहा कि उनके असामयिक निधन से वे मर्माहत है। यह अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

 

 

इस दौरान नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान, जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव, प्रदेश महासचिव मो. फ़ैज़ुर रहमान फैज, संगठन जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद शंभु भूषण यादव, प्रांतीय महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, वरीय नेता रामनारायण मंडल, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, जिला महासचिव मो. परवेज आलम, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, राजद नेता चमन यादव, हरेंद्र कुमार, ज्योतिष महतो, राकेश कुशवाहा, रवि आनंद, मनोज पटेल, रंजीत कुमार रंभू, मुकेश यादव, डा. रामपुकार सिंह, ई. राजेश कुमार, जयलाल राय, पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, जिला महासचिव राकेश पाण्डेय, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सुनील सिंह, मुखिया जागेश्वर बैठा, जिला महासचिव राकेश यादव, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, मो. अमरोज, संदीप सरकार आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *