Samastipur News : समस्तीपुर शहर में हनुमान जयंती पर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा, विधायक हुए शामिल.

Samastipur News : समस्तीपुर में हनुमान जयंती पर के अवसर पर सोनवर्षा चौक स्थित हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं ने हनुमान मंदिर से कलश उठाकर यात्रा में शामिल हुई। इस कलश यात्रा में जय हनुमान जय श्रीराम के उदघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े और नौजवान भगवा झंडों के साथ नजर आए।

इस शोभायात्रा में स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन और जिला परिषद के उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि श्रीराम शोभा यात्रा से आपसी भाईचारगी व प्रेम बढ़ता है। इस तरह के यात्रा से धार्मिक एकता, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।

यह कलश शोभा यात्रा शहर के सोनवर्षा चौक स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर पटेल गोलंबर होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए हनुमान मंदिरपरिसर पहुंची। इसमें भक्तों सहित अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के समापन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *