Samastipur News : समस्तीपुर में अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि.

Samastipur News : समस्तीपुर में जिला अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक चलेगा। इस वर्ष का थीम है ‘एकजुट रहें, अग्नि से सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें।’ इस अवसर पर कार्यक्रम के पहले दिन कमांडेंट सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी मो. एहसान अली के नेतृत्व में जिला कार्यालय में अग्निशमन विभाग के शहीद जवानों की याद में कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद एक-दूसरे को पर्चा व पिन-फ्लैग लगाकर सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई।

वहीं, एसपी अशोक मिश्रा को कमांडेंट सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी मो एहसान अली ने पिन-फ्लैग लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी दी जाएगी। मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग कार्यक्रम होगा। सरकारी व निजी स्कूलों में क्या करें? क्या न करें? विषय पर जानकारी दी जाएगी। पोर्टेबल अग्निशामक यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। मॉक ड्रिल कराई जाएगी। मध्य व उच्च विद्यालयों में निकासी अभ्यास भी कराया जाएगा। एनसीसी व स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

 

 

 

इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफन नामक मालवाहक जहाज में कपास की गांठें व विस्फोटक व युद्ध उपकरण भरे हुए थे। जिसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाते समय विस्फोट हो गया। इसमें 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए इस अवसर पर सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिवबचन सिंह, मुख्य अग्निशामक अमरेंद्र कुमार सहित सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को आग से बचाव व सावधानियों के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न आयोजनों व अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को आग से होने वाली क्षति, आग से बचाव व बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *