Samastipur News : समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या – 31 के धुरलख पंचायत भवन में मोहल्ला सभा हुई। इसका उद्घाटन महापौर अनिता राम और नगर आयुक्त के. डी. प्रज्ज्वल ने किया। सभा में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, वार्ड 31 के पार्षद, जिला द्वारा नामित पदाधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
इस सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित नगर विकास और आवास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज और जलापूर्ति जैसी सुविधाओं पर भी चर्चा हुई।करीब 500 स्थानीय लोग शामिल हुए।
इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। अधिकारियों ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और सूचीबद्ध किया। यह सभा जन सरोकारों के समाधान की दिशा में एक सराहनीय रहा।
बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र तथा नगर परिषद क्षेत्र के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन करना है।