Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भीषण आग लगने की घटना हुई है। इस आग में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं। आग में छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। आग में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है।
जानकारी के मुताबिक यहां के रामपुरमणि गांव में आग लगने की घटना में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं जबकि छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। इस आग की घटना में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद से वहां चीख पुकार मची हुई है।
बताया जाता है कि बच्चे आग की लपटों में घिरकर जल गए। गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार अपने बच्चों की तलाश कर रहे हैं। गांव में स्थिति हृदय विदारक बनी हुई है। तीनों मृत बच्चों के शव एक ही घर से बरामद किए गए हैं। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह आग महादलित बस्ती में लगी है। फिलहाल वहां आग बुझाने का प्रयास जारी है।