Samastipur Crime : समस्तीपुर में आपसी रंजिश में एसिड से हमला ! एक महिला समेत चार लोग जख्मी, पुलिस जांच में जुटी.

Samastipur Crime : समस्तीपुर के सरायरंजन में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला का दिया। जिसमें एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर पंचायत के वार्ड- 6 का है।घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव के साथ सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचे और इस हमले में जख्मी लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की।

इस दौरान एएसपी संजय पांडे ने कहा कि एक महिला समेत अन्य लोगों पर एसिड से हमला और लाठी-डंडे से मारपीट भी की गई है। केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले संलिप्त आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि आज मैं घर के पीछे शौच के लिए गई थी, तभी आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की। जब मैंने विरोध किया तो उनलोगों ने मुझ पर एसिड फेंक दिया। जिसके बाद मेरे चिल्लाने की आवाज पर मेरे परिवार के लोग दौड़कर आए। इस दौरान बीच-बचाव में आए मेरे पति और परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला किया।

इस हमले में चलित्तर दास (70), बालेश्वर दास (60), सुरेश दास (40) एवं बबीता देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सरायरंजन सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चलित्तर दास एवं उनके पुत्र सुरेश दास को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि कुछ साल पहले मोतीलाल का बेटे चंदन, मुन्ना कुमार और धर्मेंद्र ने घर में घुसकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट की थी। इस मामले में सरायरंजन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में कंप्रोमाइज के लिए वे लोग दबाव बना रहे थे। एक सप्ताह पहले भी केस उठाने के लिए धमकी दी थी। इसी को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *