Amrit Bharat Train : देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं। यह ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली होते हुए अमृतसर तक चलेगी। इसको लेकर सहरसा जंक्शन पर अमृत भारत ट्रेन के शुभारंभ पर रेलवे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई अमृत भारत ट्रेन का रैक हाल ही में सहरसा पहुंचा है। अब तक ट्रेन के आधे से ज्यादा कोच चालू हो चुके हैं। 20 अप्रैल तक सभी कोच चालू होने का काम पूरा हो जाएगा। बताया गया है कि फिलहाल इस ट्रेन को साप्ताहिक किया जाएगा। यानी इसमें सप्ताह में एक दिन ही यात्री सफर कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 24 अप्रैल को झंझारपुर में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर सहरसा-दिल्ली-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन को रवाना कर सकते हैं। बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन को सहरसा से दिल्ली होते हुए अमृतसर तक चलाने की योजना है। हालांकि इसका फाइनल रूट और टाइमटेबल नहीं आया है।
माना जा रहा है कि इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन ही चलाया जाएगा। इसके पीछे वजह यह है कि अभी तक नई अमृत भारत ट्रेन का सिर्फ एक ही रैक आया है। सहरसा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन वापस लौटेगी। अगर यात्रियों की भीड़ बढ़ी और दूसरा रैक उपलब्ध हुआ तो बाद में इस ट्रेन को रोजाना भी चलाया जा सकता है।