Samastipur : कुत्तों ने 10 साल की बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला, ग्रामीणों ने कहा – ‘आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान.’

Samastipur News : समस्तीपुर के विभूतिपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां आवारा कुत्तों ने एक 10 साल की बच्ची को नोंच – नोचकर मार डाला। घटना विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा के वार्ड-14 की है। मृतक की बच्ची की पहचान चोचाही गांव निवासी मनोज यादव की पुत्री रेशम कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी।इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला। बच्ची के चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे आस पास के लोगों ने कुत्ते को मारकर भगाया। इसके लोंगो ने घायल बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पहले भी आवारा कुत्तों ने किया है हमला:

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी आवारा कुत्तों ने छोटी बकरियों पर हमला किया था, जिससे कई मवेशियों की मौत हो गई थी। उस समय लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अब गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है।

ग्रामीणों ने बताया कि ‘कुछ दिन पहले एक महिला पर कुत्तों ने हमला किया था, जिसे डंडे से मारकर भगाया गया था। इससे पहले एक बच्चे को लहूलुहान कर दिया था। वह बाल-बाल बचा था। इसकी शिकायत थाने और जिला प्रशासन से की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *