Vaibhav Suryavanshi : समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन पर विधायक ने दी बधाई.

Vaibhav Suryavanshi :14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद पर सेंचुरी ठोक दी। उन्होंने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ तोड़ दिया है। 2010 में युसूफ पठान ने 37 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र की बल्लेबाज बन गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी की शानदार शतक के उपरांत देर रात्रि में स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन पटेल मैदान पहुंचे तथा खेलप्रेमियों के साथ पटाखा फोड़ा तथा केक काट कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस युवा खिलाड़ी की आतिशी पारी को देखना अद्भुत था।

उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी ने साबित कर दिया कि बिहार का बेटा जब उड़ान भरता है, तो आसमान भी छोटा पड़ जाता है। समुचित मौके मिले तो बिहारी किसी भी मंज़िल को हासिल कर सकता है। ये सिर्फ एक पारी नहीं थी, ये करोड़ों उम्मीदों की जीत थी। “एक बिहारी, सब पर भारी” — ये सिर्फ शब्द नहीं, आज फिर जज़्बात बनकर हमारे दिलों में गूंजा। वैभव को दिल से बधाई और बिहार के हर सपने देखने वाले बच्चे को सलाम।

इस मौके पर मौजूद एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजउल इस्लाम रिज्जू, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कोच ब्रजेश झा, अनिल कुमार, विजय कुशवाहा, सैयद फैसल आलम मन्नू, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, मो. हीरा खान, रंजीत कुमार रंभू, मो. अब्दुल खालिक, मो. महफूज आलम सोनू आदि ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई दिया है तथा कहा है कि समस्तीपुर को अपने इस बेटे पर नाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *