Samastipur News : समस्तीपुर में ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.

Samastipur News : समस्तीपुर में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। घटना जिले के के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एसएच – 88 पर पांड गांव के पास की है। मृतक की पहचान सलखन्नी गांव निवासी रामचंद्र पासवान के रूप में की गई है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर एसएच-88 को जाम कर दिया। वे ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र पासवान आज सुबह अपने साइकिल से विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पूर्वी गांव में स्थित अपनी बेटी के घर सब्जी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दलसिंहसराय की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के दौरान उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सुचना पर दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष इरशाद आलम मौके पर पहुंचे और लोगों को सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *