समस्तीपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी की सामाजिक न्याय परिचर्चा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

आज शुक्रवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर जिला राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती तथा संचालन जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी ने की l

बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि 05 मई 2025 से 15 मई 2025 तक समस्तीपुर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित की जाएगी l जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मोo अब्दुल बारी सिद्दकी, सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व सांसद अनिल सहनी, प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, युवा राजद नेता मोo अहमद रजा मौजूद रहेंगे l

उन्होंने कहा कि 05 मई को कल्याणपुर, 06 मई को वारिसनगर, 07 मई को समस्तीपुर, 08 मई को उजियारपुर, 09 मई को मोरवा, 10 मई को सरायरंजन, 11 मई को मोo नगर, 12 मई को विभूतिपुर, 13 मई को रोसरा तथा 14 मई को हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित की जाएगी l उजियारपुर तथा मोo नगर विधान सभा में पूर्व मंत्री डाo रामचंद्र पूर्वे की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी l

मौके पर जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, प्रांतीय नेता पी.पी.शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, पूर्व प्रमुख विभा देवी, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रवक्ता भिखारी लाल सिंह, प्रवक्ता संजय नायक, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साह, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, रामबाबू राय, रामस्वार्थ राय, लक्ष्मीकांत निराला, पवन यादव, संतोष कुमार यादव, दीपक यादव, मोo इसहाख, प्रोफेसर लक्ष्मी यादव, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव, जयशंकर राय, सुनील यादव, अमला कुमारी, विश्वनाथ राम, श्याम सुंदर राय, अमरजीत कुशवाहा, शंभु कुमार , करण भास्कर आदि मौजूद थे l कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी विधान सभा के लिए प्रभारियों का तैनात कर दिया गया है l उपरोक्त जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *