Bihar Govt. Teacher : बिहार के 51,389 शिक्षकों का पदस्थापन आज से शुरू.

Bihar Govt. Teacher : बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के आधार पर चयनित 51,389 शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो जाएगी।

सोमवार तक आवंटित विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन कार्य पूरा हो जाएगा। सभी संबंधित शिक्षकों को 15 मई के पहले अपने पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान कर शिक्षण कार्य शुरू करना अनिवार्य है।

शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की बात, हर शनिवार’ में बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि उनका पदस्थापन रविवार से शुरू होगा और तीन दिनों में पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

रविवार को 11 जिलों के शिक्षकों का पदस्थान होगा। सोमवार को 11 और जिलों के शिक्षकों का पदस्थापन होगा। इसके बाद मंगलवार को शेष 16 जिलों के शिक्षकों का पदस्थापन होगा।

उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि संभव है कि उनमें कई शिक्षकों का पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करने में कठिनाई हो। चूंकि यह उनका पहला पदस्थापन होगा, इसलिए पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करना अनिवार्य होगा। ऐसे शिक्षक बाद में अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन करेंगे।

गौरतलब है कि तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नौ मार्च को ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *