Samastipur Police : नगर पुलिस जीप पर हमला मामले में दो नाबालिग समेत 4 धराये.

Samastipur Police : समस्तीपुर ज़िले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में शनिवार को पुलिस जिप पर हुए हमले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत चार को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि शनिवार दोपहर पुलिस लिखे एक चार चक्का वाहन से ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में ऑटो चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये थे। इसके बाद लोगों ने नगर थाने की जीप पर हमला कर घंटो सड़क जामकर आगजनी की थी।

इस दौरान पुलिस लिखी गाड़ी वहां से निकल गयी थी। तभी पीछे से आ रहे नगर थाने की एक जीप को स्थानीय लोगों ने घेर लिया व उसपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और सड़क जामकर नारेबाजी की थी।

मामले को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि अन्य दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *