Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस को देख कुंए में कूदा वारंटी.

समस्तीपुर ज़िले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के रामनगर में सोमवार की देर शाम एक वारंटी को पकड़ने गई मुफस्सिल थाना की पुलिस को देखते ही फरार वारंटी मोनू महतो ने खुद को बचाने के लिए पास के एक कुंए में छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मोनू महतो को कुंए से बाहर निकाला और इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल मोनू महतो रामनगर के स्व. मनोज महतो का पुत्र है। मोनू महतो पर कई मामलों में वारंट जारी था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। वर्षों से उसकी तलाश की जा रही थी।

सोमवार को सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी, तभी यह घटना घटी। मोनू के उपर आदर्शनगर स्थित एक चाय दुकानदार के उपर फायरिंग मामले का भी केस दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *