BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पटना पहुंचे राहुल गांधी, आंदोलन कर रहे छात्रों से की बात.

Bihar News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया है। बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल शनिवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। वे कुछ देर तक धरना स्थल पर अभ्यर्थियों के साथ बैठे और उनकी मांगें सुनीं।

कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को राहुल गांधी पटना पहुंचे। बापू सभागार और कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे गर्दनीबाग पहुंचे और बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। आंदोलन कर रहे छात्रों ने कांग्रेस सांसद को पिछले महीने पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई का वीडियो भी दिखाया।

दरअसल, बीपीएससी द्वारा 70वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी पिछले एक महीने से गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि इस परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आयोजित किया जाए। हालांकि आयोग लगातार इससे इनकार कर रहा है।

पिछले महीने प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था। इस पर काफी राजनीतिक बवाल भी मचा था। लगभग सभी विपक्षी दलों और नेताओं ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने भी अपने-अपने तरीके से विरोध जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *