Samastipur News : समस्तीपुर में मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने जितवारपुर कन्हैया चौक के पास छापेमारी कर एक बाइक से झोले में रखी हुई विदेशी शराब बरामद की। हालांकि इस दौरान पुलिस को आते देखकर धंधेबाज फरार हो गए। बाइक से शराब बरामद होने के बाद पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले गयी ली।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार की संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जितवारपुर में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम को भेजी गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उक्त बाइक से झोले में रखी 375 एमएल वाली 44 बोतल व्हिस्की और 750 एमएल वाली रम की 11 बोतल जब्त की है। जिसके बाद शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि हालांकि इस दौरान पुलिस को देख कर शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में जितवारपुर निजामत के ही वार्ड संख्या -16 निवासी स्व. रामचंद्र पासवान के पुत्र अशोक पासवान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और फरार कारोबारी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।