Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एएसपी संजय पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि मथुरापुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का उभेदन करते हुए एवं नये डकैती की घटना के योजना को विफल करते हुए डकैती कांड में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 7 जनवरी को मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एक गल्ला दुकान में डकैती की घटना हुई थी। इस कांड में अपराधियों ने दूकानदार से हथियार के बल पर 75 हजार रूपये नकद और गले से सोने का चैन लूट लिए थे। दूकानदार के बयान पर इस घटना का प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
इस घटना में शामिल अपरधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम इस घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस क्रम में रविवार 19 जनवरी को पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की, जिसमें तीन अपराधी को पकड़ा गया जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से दो देशी लोडेड पिस्तौल मैगजीन सहित और एक देसी पिस्टल एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही इनके पास से तीन मोबाइल सहित लूट गए कुछ राशि भी बरामद किए गए हैं।