Samastipur News : समस्तीपुर जंक्शन के फैक्ट्री साइड स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को एक युवक और युवती के बेहोशी की हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। जिससे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने दंपती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को उनके पास आधार कार्ड मिला है, जिससे उनकी पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका गांव निवासी गणेश पासवान और उनकी पत्नी के रूप में हुई है।
दंपती के साथ दो छोटे बच्चे भी हैं, लेकिन वे कुछ बता नहीं पा रहे हैं। उनके पास कोई सामान आदि भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि दंपती के होश में आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उन्होंने खुद जहर खाया है या वे नशा तस्करी करने वाले गिरोह का शिकार हुए हैं। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। बेहोश गणेश पासवान की जेब से ग्वालियर से नई दिल्ली और झांसी से मुजफ्फरपुर का दो टिकट मिला है। एक टिकट 18 जनवरी का और दूसरा 19 जनवरी का है।
दोनों के मुंह से निकल रहा था झाग :
इस संबंध में वहां मौजूद रेल कर्मियों ने बताया कि दोनों को सुबह फैक्ट्री की ओर हनुमान मंदिर के पास देखा गया था। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। दंपती के साथ दो बच्चे भी मिले। लेकिन उनके पास कोई सामान नहीं मिला। जिससे आशंका है कि वे नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गए हैं।
इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि पति-पत्नी मंगलवार की सुबह जंक्शन पर बेहोशी की हालत में मिले थे। पुलिस का कहना है कि दंपती के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उन्होंने खुद जहर खाया है या वे नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गए हैं।