Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

Road Accident : वैशाली में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे दो भाइयों की मौत हो गयी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और खूब हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने परिजनों के मुआवजे की मांग की। सड़क जाम की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान शंकर पासवान और बैजू पासवान के रूप में हुई है। मृतक जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव के रहने वाले थे, और सगे भाई थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया. जिसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को तितर-बितर किया।

ग्रामीणों का कहना है कि वे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पुलिस जबरन शवों को ले जा रही थी। लोग इसी का विरोध कर रहे थे। इस मुद्दे पर लोगों की पुलिस से बहस हो गई। यह दंगे में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *