Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के खानपुर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बदमाश को एक पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के बछौली गांव निवासी रामबाबू महतो के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है।

इस संबंध में खानपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के इलमासनगर चेक पोस्ट के पास पुलिस गश्ती व वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर अपराधकर्मी विवेक कुमार आ रहे थे। जिसके पास से चेकिंग के दौरान एक देशी पिस्तौल, 3 कारतूस, एक मोबाइल तथा खानपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुए प्लसर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त संदर्भ में खानपुर थाना कांड सं0-17 / 25, धारा-25 (1-बी) ए / 26 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

इस चेकिंग अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सह खानपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अवर निरीक्षक पुलिस चौधरी, सिपाही धनन्जय कुमार सिंह, शिवराज कुमार, आदि शामिल थे।

गिरफ्तार अपराधकर्मी :

विवेक कुमार उम्र करीब – 19 वर्ष, पिता – रामबाबू महतो, साकिन- बछौली, थाना-खानपुर, जिला- समस्तीपुर

बरामदगी :

  • एक देशी पिस्तौल -01, खोखा – 03, मोबाईल – 01
  • खानपुर थाना कांड सं0-284 / 24, दिनांक – 17.12.2024, धारा-303 (2) बी०एन०एस० में चोरी गये बजाज प्लसर मोटरसाईकिल रजि० नं० – BR-33AT-1009

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *