समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की। लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी करते हुए अब इस कॉलेज में सत्र 2025-27 से आठ विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर की पढ़ाई शुरू होगी। इस निर्णय से न केवल समस्तीपुर बल्कि आसपास के जिलों की छात्राओं को भी उच्च शिक्षा का बेहतर विकल्प मिलेगा।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू), दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की बैठक में वीमेंस कॉलेज को आठ विषयों—अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान, और समाजशास्त्र—में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति दी गई। प्रभारी प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए कुलपति और विद्वत परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस निर्णय को वास्तविकता में बदलने के लिए कॉलेज प्रशासन ने काफी मेहनत की। प्रधानाचार्या ने लगातार पत्राचार और व्यक्तिगत स्तर पर इस मुद्दे को उठाते हुए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया। हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा गठित पांच सदस्यीय निरीक्षण दल ने कॉलेज का दौरा किया और भौतिक स्थिति का मूल्यांकन किया। इसके बाद इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
कॉलेज की छात्राओं और अभिभावकों की यह लंबे समय से मांग रही थी कि यहां पीजी स्तर की पढ़ाई शुरू हो। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि नैक टीम की अनुशंसा के तहत यह कदम उठाया गया है, जिससे कॉलेज की रैंकिंग में सुधार होगा।
महाविद्यालय के शिक्षकों—प्रो. अरुण कुमार कर्ण, प्रो. सोनी सलोनी, डॉ. मधुलिका मिश्रा, डॉ. नीतिका सिंह, डॉ. कविता वर्मा, और अन्य ने भी इस निर्णय के प्रति अपनी खुशी और आभार प्रकट किया।