Bihar News : डीईओ रजनीकांत ने यहां छिपा रखा था असली खजाना, निगरानी को मिले 3 करोड़ कैश, होटल और ट्रांसपोर्ट के कागज.

Bihar News : बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर की गई छापेमारी में अब तक 3 करोड़ 55 लाख 22 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं। रजनीकांत ने दरभंगा में असली खजाना छिपा रखा था। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की जानकारी के मुताबिक दरभंगा में 3 करोड़ 60 हजार और बेतिया में 44 लाख 62 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं। रजनीकांत की पत्नी सुषमा कुमारी के पास से 3 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। साढ़े तीन करोड़ कैश के अलावा निगरानी टीम ने होटल और ट्रांसपोर्ट कारोबार में कथित निवेश के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एसयूवी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) पंकज दाराद ने बताया कि गुरुवार को की गई तलाशी के दौरान रजनीकांत प्रवीण से जुड़े दो ठिकानों से 3.55 करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए हैं। जमीन के दस्तावेजों के अलावा अकेले दरभंगा से करीब 3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। इसके अलावा जननीकांत प्रवीण से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के पद पर तैनात रजनीकांत प्रवीण को गुरुवार को बेतिया, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में उनके ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने के बाद निलंबित कर दिया गया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जो रजनीकांत प्रवीण की काली कमाई को उजागर कर रहे हैं। रिसॉर्ट और परिवहन क्षेत्र में बड़े निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं।

एसपी जेपी मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि डीईओ रजनीकांत की अवैध कमाई का इस्तेमाल बगहा अनुमंडल और पटना में दूसरों के नाम पर रिसॉर्ट खोलने, बसें और जमीन खरीदने में किया जाता था। बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी रजनीकांत प्रवीण 2005 में संयुक्त सेवाओं में शामिल हुए थे और बेतिया, दरभंगा और मधुबनी में डीईओ के पद पर तैनात थे।

रजनीकांत नालंदा के रहने वाले हैं और तीन साल तक बेतिया में तैनात रहे। रजनीकांत की सास निर्मला शर्मा एक सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षिका हैं, जबकि पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और वर्तमान में दरभंगा में ओपन माइंड बिरला स्कूल की निदेशक-सह-मालिक के रूप में काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *