76th Republic Day 2025 : समस्तीपुर के पटेल मैदान में मंत्री श्रवण कुमार ने किया झण्डोतोलन, कई विधायक और डीएम – एसपी रहे मौजूद.

76th Republic Day 2025 : समस्तीपुर जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम शहर के पटेल मैदान में आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री श्रवन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने जिला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में समस्तीपुर समेत पूरा बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। इस दौरान 29 विभागों की ओर से झांकी निकाली गयी।

29 विभागों ने निकाली झांकी :

इससे पहले उन्होंने बिहार पुलिस के जवान के अलावा बीएमपी, एनसीसी, स्काउट गाइड तथा स्कूली छात्रों के बच्चों के परेड की सलामी ली। परेड के दौरान विभिन्न तरह की झांकी भी प्रस्तुत की गई। जिसमें सड़क सुरक्षा, शराबबंदी, कृषि के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली गई।

इस मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, एमएलसी तरुण कुमार, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, मेयर अनीता राम, जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी और 20 सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष दुर्गेश राय सहित जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और एसपी अशोक मिश्रा, नगर आयुक्त के. डी. प्रज्जवल आदि मौजूद थे।

उधर रेलवे के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान आरपीएफ के परेड की सलामी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *