समस्तीपुर के स्टेशन चौक पर स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रकारों ने न केवल तिरंगे को सलामी दी बल्कि देश के लिए अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों पर भी विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्वारा तिरंगा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। पत्रकारों ने इस बात पर जोर दिया कि आजादी का महत्व केवल इसे पाना नहीं, बल्कि इसे सुरक्षित और संरक्षित रखना हर नागरिक और विशेष रूप से पत्रकारों का नैतिक कर्तव्य है।
इस कार्यक्रम में समस्तीपुर जिले के दर्जनभर से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। उपस्थित पत्रकारों ने इस मौके पर एकता और स्वतंत्रता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया देश के चौथे स्तंभ के रूप में न केवल लोकतंत्र को सशक्त बनाता है, बल्कि समाज को जागरूक करने की दिशा में अहम भूमिका निभाता है।