Sarkari Naukri : खुशखबरी ! बिहार में 7341 पदों पर निकली भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की प्रक्रिया.

Sarkari Naukri : बिहार के सरकारी अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मानव संसाधन की कमी दूर होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से राज्य में 7341 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनके संबंध में पिछले साल ही विज्ञापन जारी किए गए थे। मार्च 2025 तक इनकी बहाली की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती में 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी और 2619 आयुष चिकित्सक के साथ ही 220 नेत्र सहायक के पद शामिल हैं।

उप निदेशक, स्वास्थ्य एवं वित्त, सहायक निदेशक, मानव संसाधन, लॉजिस्टिक मैनेजर, तकनीकी पदाधिकारी, कंसल्टेंट सीपीएचसी, कंसल्टेंट वित्त, राज्य कंसल्टेंट गुणवत्ता, राज्य कंसल्टेंट रक्तकोष, सॉफ्टवेयर डेवलपर सह सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और कीट विज्ञानी के दो पदों पर 1-1 पदों पर भर्ती होनी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार इन 12 पदों में से 8 पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शेष रिक्त पदों के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की ऑनलाइन परीक्षा गड़बड़ी के बाद रद्द कर दी गई थी। अब इन पदों के लिए दोबारा परीक्षा कराने पर विचार चल रहा है। आयुष चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई थी। इन दोनों पदों पर भर्ती के संबंध में जल्द ही निर्णय लिए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *