Samastipur News : समस्तीपुर में एक बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है ।यह बच्चा 17 दिन पहले जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र हांसा पंचायत के कोइरी टोल गांव से लापता हुआ था। इस मामले में बच्चे के पिता ने 14 जनवरी को थाने में आवेदन भी दिया था। कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच आज उसका सिर कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। शव मिलने की खबर के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे की हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है। क्या किसी विवाद में बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या की गई या फिर किसी तांत्रिक क्रिया के लिए बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।